Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Jun 2022 1:30 pm IST


दून में गर्मी का प्रकोप, डायरिया और वोमिटिंग के मरीज बढ़े, ऐसा रखें खानपान


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को कभी उत्तराखंड का वेनिस कहा जाता था. पर्यटन के लिहाज से देहरादून में लोग गर्मियों में घूमने आया करते थे. लेकिन आज हालात कुछ और हैं. हरे भरे देहरादून से विकास के नाम पर पेड़ों के कटान के बाद अब शहर कंक्रीट के जंगल में तब्दील होता जा रहा है. इसका असर मौसम में भी देखने को मिल रहा है. मौसम ने भी भीषण गर्मी के रूप में अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इन दिनों देहरादून में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के मुताबिक, लोगों को हीट वेव से अभी राहत नहीं मिलने वाली है. दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी का असर देहरादून के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भी देखने को मिल रहा है. हॉस्पिटल में गर्मी के प्रकोप से ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसकी वजह बताई जा रही है कि लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं. लेकिन इनिशियल स्टेज ऑफ हीट स्ट्रोक के कारण जो कॉम्प्लिकेशन होते हैं, उसकी शिकायत लेकर मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं।