Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Mar 2023 10:30 am IST

मनोरंजन

सामंथा की बीमारी को लेकर आया राणा दग्गुबाती का कमेंट, कहा- 'हर किसी की जिंदगी में मुश्किलें...'


साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु पिछले काफी वक्त परेशान रहीं। एक तरफ उनकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आया था तो वहीं दूसरी तरफ वह एक ऑटो इम्यून बीमारी मायोसिटिस  का शिकार हो गईं थी। बता दें कि एक्ट्रेस ने खुद ही अपनी बीमारी के बारे में सबको बताया था। सामंथा की इस बीमारी को लेकर अब साउथ एक्टर राणा दुग्गुबाती ने टिप्पणी की है। आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा। 
हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि सामंथा की बीमारी का पता लगने के बाद वह लगातार उनके संपर्क में थे। उन्होंने कहा, 'हर किसी की जिंदगी में मुश्किलें आती हैं। हर किसी की जिंदगी में कुछ न कुछ ऐसा होता है, जो उसके जीवन को पूरी तरह बदल देता है या जो जीवन के लिए खतरनाक होता है। सार्वजनिक रूप से अपनी बीमारी की बारे में बताने के सामंथा के फैसले पर राणा दग्गुबाती ने कहा, 'यह सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप इससे कैसे डील करते हैं और कब इस बारे में बोलना चाहते हैं। बुरी चीजें होती हैं, लेकिन खूबसूरती इसी में है कि आप वापस उठ खड़े हों और चलना जारी रखें।'