DevBhoomi Insider Desk • Tue, 4 Jan 2022 7:30 am IST
ऋषिकेश नगर निगम में हुई खाद्य विभाग की सतर्कता समिति की बैठक
ऋषिकेश नगर निगम में खाद्य विभाग की सतर्कता समिति की बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, एमडीएम तथा टेक होम राशन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने सतर्कता समिति से पात्र परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा अपात्रों का चयन कर उन्हें सूची से बाहर करने के लिए निर्देशित किया।