DevBhoomi Insider Desk • Wed, 1 Feb 2023 12:32 pm IST
राजस्थान में टीएचडीसी लगाएगा अक्षय मेगा ऊर्जा प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
राजस्थान में टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के साथ मिलकर अल्ट्रामेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क की स्थापना करने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट से राजस्थान में करीब 10 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है. वहीं दोनों विभाग इस प्रोजेक्ट को काफी अहम और फायदेमंद बता रहे हैं.ऊर्जा परियोजना को लगेंगे पंख: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (टीएचडीसी) के सीजीएम सोलर पावर एसएस पंवार के मुताबिक जयपुर में सोमवार को टीएचडीसी और राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के बीच करार हुआ है, जिसमें राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष आशुतोष एटी पेडणेकर और प्रबंध निदेशक अनिल डाका की मौजूदगी में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के तकनीकी निदेशक डीके शर्मा व टीएचडीसी के चीफ जनरल मैनेजर सोलर एसएस पंवार ने दस्तखत किए. समझौते के अनुसार राजस्थान में दोनों कंपनी अल्ट्रामेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क की स्थापना करेंगी. ज्वाइंट वेंचर कंपनी प्रदेश में 10 हजार मेगावाट क्षमता के अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं प्रदेश के विभिन्न स्थानों में चरणबद्ध रूप से विकसित करेंगी.