उत्तराखंड में बीते बुधवार शाम चुनाव प्रचार थम चुका है। मतदान के लिए अब चंद घंटे शेष हैं। क्षेत्रीय स्टार प्रचारकों ने दिलों में दूरियां कम कर जिस प्रकार चुनाव प्रचार में मोर्चा संभाला उसका प्रभाव जमीनी स्तर पर कितना होगा यह तो 4 जून को परिणाम के साथ ही पता चलेगा।
वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रुझान बहुत बेहतर दिखाई दे रहे है और भाजपा प्रचंड बहुमत से हरिद्वार लोकसभा जीतने जा रही है साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा का वोट शेयर भी बहुत अच्छा रहने बाला है।