Read in App


• Mon, 13 Nov 2023 6:00 pm IST


दीपावली पर उत्तराखंड में हुए 142 सड़क हादसे, 82 जगह लगी आग


देहरादूनःदीपावली के त्योहार पर जहां लोग एक दूसरे को बधाई देने में व्यस्त रहे, तो वहीं प्रदेश में विभिन्न दुर्घटनाओं के चलते कई लोगों के लिए ये त्योहार खुशनुमा नहीं रह सका. दीपावली के दिन राज्य भर में सड़क दुर्घटनाओं की कई घटनाएं घटी. इसी तरह आग लगने की विभिन्न घटनाओं के कारण भी प्रदेशवासियों की दिक्कतें बढ़ी हैं. खास बात यह है कि सामान्य दिनों के मुकाबले दीपावली के दिन आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. जिसमें फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में व्यस्त रहे.उत्तराखंड में दीपावली के त्योहार पर लोगों ने खूब आतिशबाजी की. इस दौरान दीपावली पर जमकर आतिशबाजी के कारण आग लगने की घटनाएं भी कई जगह दिखाई दी. प्रदेश भर में दीपावली के दिन आग लगने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ. प्रदेश में आग लगने की कुल 82 घटनाएं दीपावली के दिन रिकॉर्ड की गई है. बड़ी बात यह है कि पटाखों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या 46 रही. हालांकि, इन घटनाओं से निपटने के लिए प्रदेश भर में पहले ही कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए थे. ये आंकड़े उत्तराखंड फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज ने जारी किए.राज्य भर में जहां एक तरफ आग लगने की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला और दीपावली के त्योहार के बीच कई लोगों और परिवारों की खुशियों में ऐसी घटनाओं ने खलल डाला, तो वहीं सड़क दुर्घटनाएं भी इस दौरान काफी ज्यादा रिकॉर्ड की गई हैं. ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस विभाग को 142 मामले सूचित किए गए हैं. राज्य भर में इन घटनाओं को रिकॉर्ड किया गया है. दीपावली पर करीब 142 घटनाएं सामान्य दिनों के मुकाबले हालांकि बहुत ज्यादा नहीं हैं, लेकिन दीपावली के त्योहार को देखते हुए इन्हें ज्यादा माना जा रहा है.