Read in App


• Sat, 24 Apr 2021 6:32 pm IST


भाष्कर के नेतृत्व में भारत ने जीती वर्ल्ड चैंपियनशिप


पिथौरागढ़-भारतीय यूथ महिला बॉक्सिंग टीम के मुख्य प्रशिक्षक पिथौरागढ़ निवासी भाष्कर चंद्र भट्ट के नेतृत्व में महिला टीम ने पोलैंड में आयोजित एआईबीए यूथ वूमेन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दस पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। महिला बॉक्सिंग टीम ने किल्से (पोलैंड) में 10 से 24 अप्रैल तक आयोजित चैंपियनशिप में सात स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया।