बागेश्वर: इस बार के विधानसभा चुनाव में कपकोट सीट पर कांडा क्षेत्र से प्रतनिधित्व करने का मौका दिए जाने की मांग जोर-शोर से उठने लगी है। क्षेत्र के लोगों ने भाजपा हाईकमान को पत्र लिखकर क्षेत्र के युवा शिक्षक नेता डॉ. सोहन सिंह माजिला का नाम भी सुझाया है। उनका कहना है कि पिछले दो चुनावों में क्षेत्र की उपेक्षा हुई है, जबकि इससे पहले कांडा अपने आप में विधानसभा थी, जो बाद में आधा बागेश्वर तो आधा कपकोट विधानसभा में विलय हो गया। तब भाजपा के ही विधायक रहे हैं।