अल्मोड़ा : नंदा देवी मंदिर परिसर से सोलर लाइट की छह बैटरियां चोरी के मामले में पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई है। पुलिस ने चोरी की छह बैटरियों समेत आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एक माह पहले ही चोरी हो गई थी, लेकिन पुलिस 12 घंटे के भीतर खुलासा करने का दावा कर रही है। इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को एक हजार और मंदिर समिति ने 11सौ रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। मंदिर समिति मुख्य संयोजक मनोज सनवाल ने बताया कि पुलिस टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कांस्टेबल खुशाल राम को समिति ने 11 सौ रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।