DevBhoomi Insider Desk • Mon, 11 Apr 2022 11:04 am IST
उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज, अगले कुछ दिनों में बरस सकते हैं बदरा
प्रदेशवासियों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 13 अप्रैल के बाद बारिश की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से राहत जरूर मिलेगी. मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ की आहट राहत दे सकती है. हालांकि, अभी मौसम विभाग 13 अप्रैल तक तापमान में वृद्धि की संभावना जाहिर की है. उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में भी तापमान बढ़ने का अनुमान है. पहाड़ों में तापमान बढ़ने से जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने जंगलों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है. हालांकि, 13 अप्रैल तक पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली समेत अन्य जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।