दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां इंटर्नशिप कर रही एक एमबीबीएस की छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
अस्पताल के हॉस्टल में छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला है। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी गई है। जानकारी के मुताबिक, छात्रा सफदरजंग अस्पताल में अप्रैल 2022 से इंटर्नशिप कर रही थी।
छात्रा की डायरी से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। कमरे के अंदर एंटीडिप्रेसेंट दवा के दो खाली पैकेट भी मिले। आशंका जताई जा रही है कि, छात्रा डिप्रेशन का शिकार थी। और वो एंटीडिप्रेसेंट दवाएं ले रही थी।