Read in App


• Tue, 23 Apr 2024 11:03 am IST


हनुमान जयंती पर हरदा ने याद की डाडा जलालपुर की घटना, कहा ये दोबारा न हो


आज 23 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इस मौके पर जगह-जगह शोभायात्रा भी निकाली जाएंगी. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही हरिद्वार के डाडा जलालपुर में हुई 2 साल पहले की घटना को याद किया है. उन्होंने घटना को याद कर कहा कि हनुमान जयंती पर दो साल पहले की घटना दोबारा ना हो.यह घटना 16 अप्रैल 2022 की है, जब हरिद्वार के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. जहां शोभायात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच आपस में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गए. इतना ही नहीं आगजनी भी की गई, जिसमें एक कार समेत दो बाइक भी जल गई. साथ ही हिंसा के दौरान एक झोपड़ी को भी फूंक दिया गया था. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था.