Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Jul 2022 3:32 pm IST


अस्पताल गेट पर बच्चे को जन्म देने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री का एक्शन, विभागीय सचिव को दिए जांच के आदेश


राजकीय महिला अस्पताल हल्द्वानी के गेट पर गर्भवती महिला के प्रसव होने का स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने संज्ञान लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए धन सिंह रावत ने तत्काल विभागीय सचिव को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न करना अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि राजकीय महिला अस्पताल हल्द्वानी में अस्पताल के गेट के बाहर गर्भवती महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने की खबर का उन्होंने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव को तत्काल विभागीय जांच के निर्देश दे दिए गए हैं और तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा है.