Read in App


• Fri, 14 May 2021 9:54 pm IST


कोरोना का असर ... मंडी में आम लोगों की एंट्री


हरिद्वार। कृषि उत्पादन मंडी समिति,ज्वालापुर में उप जिलाधिकारी एवं मंडी समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान द्वारा स्थानीय व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। कोरोना महामारी के दौरान ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरतने और कोरोना से संबंधित नियमों के पालन के विषय में चर्चा की गई। बैठक में मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह देव,तहसीलदार आशीष घिल्डियाल सहित बड़ी संख्या में सब्जी-फल और अनाज मंडी के थोक व्यापारी शामिल रहे।
मंडी समिति ज्वालापुर के कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 मई से मंडी में फल-सब्जी के फुटकर व्यापारियो को प्रातः 4 बजे से 7 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। 8 बजे के बाद सब्जी मंडी परिसर को खाली करा लिया जाएगा। मंडी में सिर्फ  व्यापारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा और सामान्य नागरिको तथा दोपहिया,चौपहिया वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। सभी थोक व्यापारियो द्वारा अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी ने स्थानीय पुलिस को मंडी में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने एवं भीड़भाड़ नियंत्रण के लिए प्रतिदिन पुलिसकर्मियो की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। भीड़ अधिक होने पर यातायात डायवर्जन प्लान लागू करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि मंडी परिसर को हर रोज  सैनिटाइज़ कराया जा रहा है और  लाउडस्पीकर द्वारा मंडी में प्रवेश करने वाले व्यापारियों तथा किसानो को कोविड-19 के नियमो का पालन करने हेतु सचेत  किया जा रहा है। 
इस अवसर पर मंडी समिति कर्मचारियों के अलावा स्थानीय  फल-सब्जी थोक व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगिंदर माटा,शाहिद मंसूरी,रोमी,शौकीन अंसारी,ॠषिलाल,निधीश श्रोत्रिय,दीपक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।