Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 1:04 pm IST


कोरोना के टीकाकरण में फर्जीवाडा सामने आया, जाने आखिर क्या हैं गड़बड़ी


देहरादून में कोरोना टीकाकरण के दौरान कुछ लोगों के फर्जीवाड़ा करने का मसला सामने आया है। बता दे,  कोरोना महामारी में सबसे आगे रहकर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी और अन्य विभागों में कर्मियों के नाम पर टीकाकरण में गड़बड़ी की बात सामने आई है। टीकाकरण में गड़बड़ी को लेकर दोनों श्रेणी के लोगों के कोरोना टीकाकरण के लिए नए पंजीकरण कराने पर रोक लगा दी गई है।

वही आपको बता दे, केंद्र की ओर से मिली गाइडलाइन का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनूप कुमार डिमरी ने जिले के सभी सरकारी और निजी कोरोना टीकाकरण केंद्रों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि अग्रिम मोर्चे पर रहकर कोरोना मरीजों का इलाज व इससे जुड़ीं अन्य व्यवस्थाएं देखने वाले फ्रंटलाइन हेल्थ कोरोना वर्कर और विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर (एफएलडब्ल्यू) को पहले चरण में टीके लगाए गए। इसके बाद से अन्य श्रेणियों में चरणबद्ध तरीके से कोरोना टीकाकरण चल रहा है। इस बीच शिकायतें मिली हैं कि फ्रंटलाइन हेल्थ कोरोना वर्कर और फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर के नाम पर कुछ अन्य लोग भी पंजीकरण कराने के बाद कोरोना का टीका लगा रहे हैं