जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाए। उन्होंने स्कूलों के बाद बोर्ड परीक्षा केंद्रों के परिसर में आने वाले सभी अफसरों के मोबाइल के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। बुधवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय कलक्ट्रेट सभागार में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक ले रहे थे।
बैठक में जिलाधिकारी को मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने बताया कि हरिद्वार में 116 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 17 एकल परीक्षा केंद्र और 99 मिश्रित परीक्षा केंद्र हैं। 19 संवेदनशील केंद्र व 09 अतिसंवेदनशील केंद्र जनपद में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चिह्नित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पांच नए परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं। जनपद में 41830 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल (संस्थागत) के 22114 और (व्यक्तिगत) के परीक्षार्थियों की संख्या 735 है। इंटरमीडिएट में (संस्थागत) के 17958 और (व्यक्तिगत) की संख्या 1023 है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, डीईओ (माध्यमिक) नरेश कुमार हल्दिया समेत समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य, परीक्षा केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।