DevBhoomi Insider Desk • Thu, 27 Jan 2022 8:00 am IST
अपनी दूसरी पत्नी को उतारा मौत के घाट
ऋषिकेश कोतवाली के आइडीपीएल चौकी अंतर्गत नौ दिसंबर को हत्या कर जंगल में युवती का शव फेंक दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोट कर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला के पति संजय भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है। पहले से शादीशुदा संजय भारद्वाज ने अपनी दूसरी पत्नी आरती को रास्ते से हटाने के लिए एक दिसंबर को उसकी हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवती की गला घोटकर हत्या की गई थी।