Read in App


• Tue, 23 Jul 2024 4:14 pm IST

राजनीति

कांग्रेस की केदारनाथ धाम बचाओ पैदल यात्रा,भाजपा ने बताया राजनीतिक स्वार्थ



उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यलय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए बता की कांग्रेस 24 जुलाई से 04 अगस्त तक ‘‘श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा‘‘ का आयोजन किया गया है। यह यात्रा हरकी पैडी हरिद्वार में गंगा पूजन और सेवादल की ओर से ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ होगी। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-शिवपुरी-देवप्रयाग-मलेथा-श्रीनगर-श्रीकोट-धारी देवी-रूद्रप्रयाग-चन्द्रापुरी-गुप्तकाशी-सीतापुर होते हुए 03 अगस्त, को केदारनाथ पहुंचेगी। केदारनाथ ज्यातिर्लिंग में पूजा अर्चना और तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक के उपरान्त यात्रा का समापन होगा। प्रत्येक दिन यात्रा स्थल पर प्रातः सेवादल कार्यकर्ताओं की ओर से ध्वजारोहण के उपरान्त यात्रा प्रारम्भ होगी।