Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 May 2023 10:54 am IST


केदारनाथ धाम में भक्तों का ताता, सोनप्रयाग से 10855 श्रद्धालु भेजे गए धाम


सोनप्रयाग से दोपहर 12 बजे तक 10855 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के लिए भेजे गए। सुबह 6 से 10 बजे तक पार्किंग से बैरियर तक लंबी लाइन लगी रही। लेकिन पूर्वान्ह 11 बजे बाद यहां से गिनती के यात्री ही आगे भेजे गए। उधर, केदारनाथ में भी दिनभर भक्तों की भीड़ जुटी रही। पिछले कई दिनों के बाद धाम में पूरे दिनभर चटक धूप खिली रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने धाम में सुहावने मौसम का भी भरपूर आनंद लिया।