Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 12:52 pm IST


केदारनाथ यात्रा की तैयारी शुरु, होटलों में 55 फीसदी एडवांस बुकिंग


उत्तरकाशी: आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर केदारघाटी के छोटे-बड़े होटलों को 45 से 55 फीसदी एडवांस बुकिंग मिल चुकी हैं। अधिकांश बुकिंग 31 मई से 10 जून तक की हैं, जिसे लेकर कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। इन दिनों गुप्तकाशी से गौरीकुंड तक होटल, लॉज, ढाबा के रंग-रोगन के कार्य के साथ ही नए निर्माण कार्य भी हो रहे हैं।श्रीकेदारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी व सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि यात्रा को देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं के द्वारा अपनी बुकिंग कराई जा रही है। यात्रियों के उत्साह से केदारघाटी के होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं। दिगंबर गोस्वामी, बिपिन नौटियाल, प्रमोद नौटियाल, किशन सिंह रावत ने बताया कि इस बार बाबा केदार की यात्रा पहले दिन से ही बेहतर होने की उम्मीद है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन से यात्रा को 15 अप्रैल तक दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। गौरीकुंड के व्यापार संघ अध्यक्ष अरविंद गोस्वामी ने बताया कि इस बार यात्रा के बेहतर संचालन की उम्मीद हो लेकर कई लोग निर्माण कर रहे हैं।