ऊधम सिंह नगर : गदरपुर में मृतक नर्स के परिजनों के साथ विधानसभा कूच के लिए जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस प्रशासन ने रोका। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बीच सड़क पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन किया। तहसीलदार लीना चंद्रा और एसओ जसवीर सिंह चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।