लोहाघाट के बिंडा तिवारी को जिला स्तर पर आदर्श गांव में चयनित करने पर ग्रामीणों ने मिष्ठान वितरित कर खुशी जताई। बिंडा तिवारी के ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आदर्श गांव चयनित होने पर डीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आदर्श गांव में चयन होने पर क्षेत्र में विकास की संभावनाएं बढेंगी। बिष्ट ने कहा कि गांव के विकास में वह प्रशासन के साथ मिलकर पूरा सहयोग करेंगे। खुशी जताने वालों में केशव दत्त तिवारी, दीपक उप्रेती, निर्मल सिंह, संजू कुमार, अमित तिवारी, शेखर जोशी, हिमांशु, दीपक बिष्ट, ललित वर्मा, प्रदीप नायक, पवन भंडारी, विनोद टम्टा, रवि कुमार, राजू नायक, ललित कुमार आदि रहे।