खबर लक्सर है जहां पथरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला को चारा काटने का बहाना बनाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की. लेकिन महिला के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी. मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है दलित महिला ने बताया कि वो अपने पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे कहा कि हमारे पशुओं के लिए भी चारा कटवा दीजिए और आप भी अपने पशुओं के लिए चारा ले जाना. लेकिन महिला को यह पता नहीं था, इसके पीछे इस व्यक्ति की मंशा क्या है. महिला ने उसके पशुओं के लिए चारा कटवा दिया और जब अपने पशुओं के लिए चारा लेकर गई तो उसी दौरान उस व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी.