फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने गत दिवस सनी कपूर संग शादी रचा ली। अब उन्होंने शादी की फोटोज शेयर कर खुशी जताई है। साथ ही नई फैमिली और दोस्तों के लिए खास नोट लिखा है। उन्होंने शादी में शिरकत करने वाले सभी लोगों का आभार जताया और अपने दिवंगत मां-बाप को भी याद किया।
गुनीत ने आनंद कारज के दौरान की फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की है। रॉयल पिंक और हरे रंग के लहंगे में गुनीत बेहद प्यारी लग रही थी। वहीं सनी कपूर मैचिंग शेरवानी में हैंडसम लगे। गुनीत ने हैवी ज्वैलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया था। तस्वीरों को शेयर करते हुए फिल्म मेकर ने एक लंबे नोट के जरिए अपनी ख़ुशी बयां की है।
उन्होंने इस नोट में परिवार, दोस्तों और शादी से जुड़े सभी अनुभवों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, "अपने गुरुजी, बड़ों, दोस्तों और परिवार के बिना शर्त प्यार और आशीर्वाद के साथ, हमने आज से हमेशा के लिए अपनी शुरुआत करने का संकल्प लिया, मेरी शादी का जश्न और सभी रीति रिवाजों में मेरे माता-पिता मेरे साथ थे, मुझे पता है कि वे हमें ऊपर से देख रहे हैं और मुस्करा रहे हैं, सनी और उनके माता-पिता के रूप में एक परिवार को इतनी खुशी और पवित्रता से पा लेना वाकई अवास्तविक है, उन्होंने मुझे पहले से ही स्पेशल और प्यारा होने का एहसास कराया है। फिल्म मेकर ने आगे लिखा, अपनी शादी में हमने अनगिनत खास पलों का अनुभव किया, हमने बहुत ही सुरक्षित महसूस किया और जश्न मनाया, यह ऐसा है जैसे यूनिवर्स हमारे दिव्य मिलन को संभव बनाने के लिए एक साथ आया हो।