टिहरी:जिले के व्यासी के पास बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में बस चालक वाहन में ही कई देर फंसा रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद घायल चालक को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.गौर हो कि बीते दिन रात व्यासी के समीप बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नीरज चौहान के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे बस चालक को किसी तरह रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि बस चालक को एसडीआरएफ की टीम ने कटिंग इक्विपमेंट का प्रयोग कर बस से बाहर निकाला. जिसके बाद टीम ने घायल चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का इलाज चल रहा है.बता दें कि टिहरी जिले में बीते दो दिनों में दो हादसे की घटनाएं सामने आई हैं. बीते देर रात देवप्रयाग क्षेत्र में एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया था. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना में हताहत चालक अंबेडकर नगर, थाना, जहांगीरगंज यूपी का रहने वाला था. वहीं घायल चालक का हॉस्पिटल में उपचार जारी है. वहीं सूचना पर चालक के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं.