Read in App


• Sun, 13 Jun 2021 8:27 am IST


ज्वालापुर में फिर हटेगा अतिक्रमण प्रशासन ने लगाए निशान


हरिद्वार। प्रशासन ने ज्वालापुर में अतिक्रमण हटाने के लिए कवायद शुरू कर दी है इसके अंतर्गत कहीं निर्माणों को अवैध मानते हुए उन पर निशान भी लगा दिए गए हैं। नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण पर लाल निशान लगाने की कार्रवाई की है। इसके बाद जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। शनिवार को ज्वालापुर में वाल्मीकि बस्ती में सरकारी जमीन पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर लाल निशान लगा दिए। कोतवाली के पास से शुरू हो रही बस्ती पर सुभाषनगर से पहले तक हुए अतिक्रमण पर अभियान चलाकर पैमाइश कर लाल निशान लगाए। नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम देर शाम तक अतिक्रमण पर निशान लगाने के कार्य में जुटी हुई थी। बता दें कि पूर्व में ज्वालापुर में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और लोनिवि व निगम प्रशासन ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया था। जिसके बाद अब फिर से लाल निशान लगाकर अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मामले में नगर आयुक्त जयभारत सिंह की माने तो उनका कहना है कि अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए गए हैं। सभी पर अतिक्रमण निशान लगाने के बाद कब्जे हटाने की कार्रवाई होगी।