Read in App


• Fri, 26 Apr 2024 3:33 pm IST


बदरीनाथ उपचुनाव, नगर निकाय, नगर पंचायत में अपने कैंडिडेट उतारेगा बेरोजगार संघ, विपक्ष की बढ़ेगी मुश्किलें


टिहरी लोक सभा सीट पर भाजपा और कांग्रेश की मुश्किलें बढ़ाने वाले बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने नये राजनीतिक फैसले लिये हैं. बॉबी पंवार के इन फैसलों के बाद आने वाले दिनों में बीजेपी और कांग्रेस की राह और मुश्किल होगी. बॉबी पंवार ने ने बताया बेरोजगार संघ बदरीनाथ उपचुनाव, नगर निकाय, नगर पंचायत चुनाव में भी अपने कैंडिडेट उतारेगा.

बता दें लोकसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट शामिल है. इसके बाद राज्य में निकाय चुनाव भी होने हैं. इन चुनावों को लेकर बेरोजगार संघ ने भी रणनीति तैयार कर ली है. बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा आने वाले चुनावों में वे भी अपने कैंडिडेट खड़े करेंगे. इसके लिए 2 से तीन नामों पर चर्चा की जा रही. नाम फाइनल करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. बॉबी पंवार ने कहा जो भी बदरीनाथ विधानसभा चुनाव उनके संघ से लड़ेगा वो जनता के मुद्दे स्थानीय हक हकूक धारियों के मुद्दों पर बी चुनाव लड़ेगा. साथ मे चुनाव लड़ने वाला कैंडिडेट भी स्थानीय ही होगा.