Read in App


• Tue, 2 Jan 2024 12:13 pm IST


पौड़ी की बेटी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान,राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन


पौड़ी: सीमित संसाधनों के बावजूद भी पौड़ी की बेटी ने शहर का मान बढ़ाया है. शहर के एमई गिल जूनियर हाईस्कूल गडोली की छात्रा मुस्कान रावत का चयन राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है. वह अब 3 से 8 जनवरी तक दिल्ली में होने वाली नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी. मुस्कान का चयन अंडर- 14 स्पर्धा के लिए हुआ है.शहर के वार्ड 11 स्थित गडोली स्कूल की कक्षा 8 की अध्ययनरत छात्रा मुस्कान रावत भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बनने का सपना देख रही है. पिता प्रमोद रावत घर में खेती बाड़ी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं. वहीं बेटी सीमित संसाधनों के बावजूद पठन पाठन के साथ बैडमिंटन खेल में काफी रुचि रखती है. वह बैडमिंटन के अभ्यास में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए समय सारणी भी बनाई गई है.

वहीं व्यायाम शिक्षिका उमा रौथाण ने इस होनहार खिलाड़ी की प्रतिभा को तराशने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सीमित संसाधनों के बावजूद मुस्कान का चयन नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ. शिक्षिका उमा बताती हैं कि मुस्कान काफी होनहार छात्रा होने के साथ साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी है. काफी समय से वह बैडमिंटन का अभ्यास कर रही है. जिसके लिए उसे बैडमिंटन की नई-नई तकनीकों की जानकारियां भी दी जाती हैं. बताया कि बीते दिनों अगस्त्यमुनि में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीतने के बाद मुस्कान का चयन नेशनल के लिए हुआ.