उत्तराखंड की सियासत में बीते दिनो में जो भी बदलाव हुए उससे पूरे राज्य में हलचल पैदा हो गई । वहीं बदलती सियासत में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी मदन कौशिक को मिली । इसी कड़ी में हरीश रावत नें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए एक बड़ा बयान दिया । रावत ने कहा कि “ वर्तीमंत्रिमंडल के निकम्मे पन, कुशासन व भ्रष्टाचार के लिये केवल दो लोग दोषी पाये गये, उनमें से एक व्यक्ति को उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष पद से नवाज दिया गया ताकि कुंभ की ईट उखड़ाई, नाली खुदाई, रंगाई-पुताई सब ठीक-ठाक दिखाई दे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर धन चटुआ होने के आरोप साया हुये हैं, वो यथा स्थान मंत्रिमंडल में विद्यमान हैं, कोई नयापन मंत्रिमंडल में दिखाई नहीं दे रहा है, भविष्य की नेतृत्व की क्षमता रखने वाले लोग मंत्रिमंडल से गायब हैं। मेरे एक दोस्त ने मुझे टेलीफोन करके कहा कि बोतल में नया लेवल लगाकर पुरानी ही शराब है। इस सारे परिवर्तन से भाजपा ने अपने आंतरिक झगड़े भले ही सुलझाएं हों, मगर राज्य की जनता को कुछ भी नया प्राप्त नहीं होने जा रहा है। राज्य के भद्र, वरिष्ठ विधायक को आदरणीय श्री आडवाणी जी व मुरलीमनोहरजोशी जी की श्रेणी में रखना एक उपलब्धि बताई जा सकती है”।