Read in App


• Sat, 13 Mar 2021 12:05 pm IST


हरीश रावत ने मदन कौशिक को बताया निकम्मा


उत्तराखंड की सियासत में बीते दिनो में जो भी बदलाव हुए उससे पूरे राज्य में हलचल पैदा हो गई वहीं बदलती सियासत में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी मदन कौशिक को मिली इसी कड़ी में हरीश रावत नें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए एक बड़ा बयान दिया रावत ने कहा कि वर्तीमंत्रिमंडल के निकम्मे पन, कुशासन भ्रष्टाचार के लिये केवल दो लोग दोषी पाये गये, उनमें से एक व्यक्ति को उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष पद से नवाज दिया गया ताकि कुंभ की ईट उखड़ाई, नाली खुदाई, रंगाई-पुताई सब ठीक-ठाक दिखाई दे। साथ ही उन्होंने कहा कि  जिन लोगों पर धन चटुआ होने के आरोप साया हुये हैं, वो यथा स्थान मंत्रिमंडल में विद्यमान हैं, कोई नयापन मंत्रिमंडल में दिखाई नहीं दे रहा है, भविष्य की नेतृत्व की क्षमता रखने वाले लोग मंत्रिमंडल से गायब हैं। मेरे एक दोस्त ने मुझे टेलीफोन करके कहा कि बोतल में नया लेवल लगाकर पुरानी ही शराब है। इस सारे परिवर्तन से भाजपा ने अपने आंतरिक झगड़े भले ही सुलझाएं हों, मगर राज्य की जनता को कुछ भी नया प्राप्त नहीं होने जा रहा है। राज्य के भद्र, वरिष्ठ विधायक को आदरणीय श्री आडवाणी जी मुरलीमनोहरजोशी जी की श्रेणी में रखना एक उपलब्धि बताई जा सकती है