बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' इन दिनों खूब चर्चा में है। एक तरफ फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोग बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म की लोकेशन से लेकर सेट तक की शाहरुख की अनसीन फोटो वायरल हो रही है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। इंटरनेट में वायरल हो रही फोटो में शाहरुख अपनी 'पठान' की टीम के साथ दिख रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीर में उनकी फिल्म की लोकेशन भी देखने को मिल रही है।
बता दें कि फिल्म का 'झूमे जो पठान' गाना रिलीज होते ही धमाल मचाने लगे। ये गाना अब फैंस की जबां पर है। इसके अलावा गाने में शूट की गई लोकेशन की चर्चा जोरों पर है।
दरअसल, झूमे जो पठान के हुक स्टेप्स के बैकग्राउंड की जगह का फोटो वायरल हो रहा है। लोकेशन की तस्वीर के साथ ही 'पठान' के सेट से भी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेता अपनी फिल्म के किरदार के लुक में नजर आ रहे हैं। एक फोटो में वह टीम के एक सदस्य के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में 'पठान' की टीम उन्हें गोद में उठाए दिखाई दे रही है। फिल्म की बात करें तो 25 जनवरी को फिल्म पठान हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी।