स्वदेश दर्शन योजना के तहत बौराड़ी में बनाई जा रही कार पार्किंग का निर्माण कार्य चार साल में भी पूरा नहीं हो पाया है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। योजना के तहत यूपी निर्माण निगम ने वर्ष 2017 से पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू किया था, लेकिन लंबे समय बाद भी लोगों को कार पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है।