कफोलस्यूं क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़कों की बेहद खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए पैडुल में एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जल्दी ही क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों की स्थिति को ठीक करना चाहिए।गुरुवार को पैड़ूल पुल से कोल्हडी मोटर मार्ग के साथ ही क्षेत्र के अन्य मोटरमार्गों की खस्ताहाल स्थिति को सुधारने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पैडुल पुल पर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्षेत्रीय ग्रामीण एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव कांग्रेस दीपक असवाल ने कहा कि वह क्षेत्र की सड़कों को सुधारने की मांग उठा रहे है लेकिन सरकार से लेकर प्रशासन ग्रामीणों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से जनता परेशान है।