चमोली-चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत 21 से 23 मई तक जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री 21 मई को राजकीय चिकित्सालय गौचर, कर्णप्रयाग, पीपलकोटी व चमोली का निरीक्षण करेंगे। 22 को वे आपदाग्रस्त उर्गम घाटी का निरीक्षण करने के साथ ही राजकीय चिकित्सालय उर्गम, सीएचसी जोशीमठ व पीएचसी पांडुकेश्वर का निरीक्षण करने के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। 23 को माणा गांव में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद प्रभारी मंत्री सुभांई गांव, रैणी व आपदा प्रभावित तपोवन क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे।