खटीमा। भाजपा के नगर उपाध्यक्ष को पुलिस के कथित रूप से थप्पड़ जड़ने और मारपीट के विरोध में राजीव नगर, पकड़िया एवं बंगाली कॉलोनी के ग्रामीणों ने सोमवार को थाना झनकईया का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि एक सब इंस्पेक्टर (एसआई) के नेतृत्व में पुलिस टीम किसी मामले को लेकर बंगाली कॉलोनी पहुंची। यहां भाजपा नेता संजय पिलख्वाल को एसआई ने थप्पड़ रसीद कर किया, जबकि सिपाही ने लाठी से पीटा। मौके पर पहुंचे सीओ मनोज कुमार ठाकुर ने ग्रामीणों को तीन दिन में जांच का आश्वासन देने के साथ ही आरोपी सिपाही को कोतवाली अटैच कर दिया।