नैनीताल-महिला अस्पताल हल्द्वानी, बीडी पांडे महिला अस्पताल नैनीताल, रामनगर संयुक्त चिकित्सालय और सीएचसी एवं पीएचसी में बुधवार को कोविड का टीका नहीं लगाया जाएगा। बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण अभियान चलने के कारण कोविड का टीका नहीं लगाया जाएगा। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि बुधवार और शनिवार को गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को टीका लगाया जाता है इसलिए महिला अस्पताल के अलावा सीएचसी और पीएचसी में कोविड का टीका नहीं लगेगा। दूसरी ओर मंगलवार को 5550 में 2749 ने कोविड का टीका लगवाया। मंगलवार को जिले में कोविड पॉजिटिव पांच नए केस आए। जबकि एसटीएच में कोविड पॉजिटिव तीन मरीज भर्ती हैं और आइसोलेशन में चार मरीज रखे गए हैं।