फिल्म स्टार अपने फैंस की ख़ुशी का पूरा ख्याल रखते हैं। चाहे उनकी बातें सुननी हों, रिएक्शंस जानने हों, उनकी फरमाइशें पूरी करनी हो…, हालांकि फैंस का ये क्रेज कई बार फिल्मी सितारों की पर्सनल लाइफ को ‘डिस्टर्ब’ भी करता है, लेकिन क्या मजाल जो सितारे अपने फैंस का बुरा मान जाएं। स्टार और फैंस के इस कनेक्शन की बात आए और ‘किंग खान’ का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। शाहरुख अपने फैंस के सेंटीमेंट्स का तो खास ख्याल रखते ही हैं। साथ ही वे ये ध्यान रखते हैं कि जब वे फैंस से मिलें तो उन्हें अपने स्टार का ‘स्टारडम’ भी दिखे। फिर चाहे इसके लिए कितने ही पैसे क्यों न खर्च करने पड़ जाये।
बता दें कि ‘किंग खान‘ अपने स्टारडम को देखते हुए फैंस के बीच अपने प्रेजेंस को कभी हल्के में नहीं लेते। फैंस से मिलना हो तो अच्छे कपड़े, जूते और घड़ी-चश्मा कैसा होना चाहिए इस बात का पूरा ध्यान ध्यान रखते हैं। पिछले महीने शाहरुख खान ने अपना जन्मदिन मनाया। बर्थडे के मौके पर वे दिनभर अपने फैंस से इंटरैक्ट करते रहे। कभी मुंबई में अपने घर ‘मन्नत’ के बाहर तो कभी किसी प्रोग्राम में। इस खास दिन के लिए शाहरुख ने जो कपड़े, जूते, घड़ी, चश्मे का इस्तेमाल किया, उसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए तक बैठती है।