विवादित भूमि को लेकर चचेरे-तहेरे भाई आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने पशुशाला में दूध निकाल रही महिला को पीट दिया। महिला को छुड़ाने के लिए परिजन मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से उन पर भी हमलाकर दिया। इस घटना में परिवार के तीन लोगों को चोटें आईं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सुल्तानपुरपट्टी के मोहल्ला टांडा बंजारा में गंगाराम सैनी का मकान है। घर के पास ही पशुशाला है। इस जमीन पर कब्जे को लेकर गंगाराम का तहेरे भाई बलवीर सिंह के साथ विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे गंगाराम की पत्नी भगवती पशुशाला में जानवरों का दूध निकाल रही थी। कुछ देर में भगवती के चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। इस पर गंगाराम अपने पिता अंगदलाल सैनी (75) और पुत्र शक्ति के साथ मौके पर पहुंचे जहां बलवीर, उसका पुत्र विक्रम, पत्नी माया और पुत्री ममता के अलावा दो-तीन अन्य लोग भगवती को पीट रहे थे। उनका कहना था कि जिस जमीन पर लकड़ी डाली गई है, वह जमीन उनकी है।