अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। चलिए जानते हैं ‘थैंक गॉड’ का छठे दिन का कलेक्शन कितना रहा।
फिल्म ‘थैंक गॉड’ ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई 4 करोड़ रुपये, चौथे दिन 3 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 3.80 करोड़ कमाए और छठे दिन यानी रविवार 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का अब तक कुल कलेक्शन 29.4 करोड़ रुपये रहा।
आपको बता दें कि, फिल्म थैंक गॉड अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में हैं।