मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार रात आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा मुकाबला खेला गया। मैच में गुरु गुड़ रह गया और चेला शक्कर हो गया। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को ऋषभ की दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना तो करना ही पड़ा। पराजय के बाद धीमे ओवर रेट के चलते 12 लाख जुर्माना भी लग गया।कम से कम चेन्नई के फैंस ने तो ऐसी शुरुआत की उम्मीद नहीं की होगी। सीएसके के गेंदबाज निश्चित समयसीमा के भीतर अपने ओवर्स पूरे नहीं कर पाए, जिसका खामियाजा तीन बार के चैंपियन कप्तान धोनी को जुर्माने के साथ उठाना पड़ा। हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत को देखते हुए धोनी को सिर्फ जुर्माना लगाकर ही छोड़ दिया गया है।