देहरादून: चंद रोज पहले पटेलनगर क्षेत्र से डंपर चोरी मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया है। आरोपितों के पास से चोरी का डंपर और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई है।डीआइजी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि चार नवंबर की रात्रि उनका डंपर बिग बाजार माल के सामने खाली प्लाट आइएसबीटी के पास से चोरी हो गया। जिस पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व आने-जाने वाले मार्गों पर लगे कुल 248 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। आरोपित हाथ आए तो बताया कि वे तीनो बीते माह विकासनगर देहरादून आए थे और एक डंपर चोरी कर उसे दिल्ली पीरगढ़ी मे बेच दिया था।