Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Sep 2021 9:58 am IST


भागवत कथा श्रवण से मिलती है पितरों को मोक्ष व मुक्ति


कोरोना योद्धाओं को समर्पित भागवत कथा में कथा व्यास ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से पितरों को मोक्ष व मुक्ति मिलती है। इस कलयुग का प्रमुख एवं प्रत्यक्ष ग्रंथ श्रीमद् भागवत कथा ही है। जो इसका श्रवण चिंतन एवं मनन करता है। उसके जीवन की समस्त मनोकामना पूर्ण होती है। जीवन की कार्यशैली में बहुत बड़ा परिवर्तन आता है। उन्होने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य में आने वालों के लिए प्रथा रखी हुई थी कि जो भी नया भक्त उनके राज्य में आएगा। उसको राज्य वासी₹एक-एक ईंट भेंट करेंगे। जिससे वह रुपयों से अपना व्यापार और ईटों से अपना घर बना सके। समाजवाद का इससे बड़ा उदाहरण आज देखने को नहीं मिलता। देश के लिए उन्नति व रचनात्मक सोच का भाव रखने में अग्रवाल समाज हमेशा अग्रणी रहा है। जो हमेशा देने में विश्वास रखता है। वहीं कथा प्रारंभ होने से पूर्व यजमानों द्वारा कथा मंडप में पूज्य व्यास पीठ पर विराजमान समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई। रविवार को कथा स्थल पर नव्या फाउंडेशन और जीवन फाऊंडेशन के साथ मिलकर रक्तदान होगा। इस अवसर पर कमलेश अग्रवाल, फतेह चंद गर्ग, सुनील अग्रवाल, अजय गोयल, संजय अग्रवाल, रमेश चंद गर्ग, सतीश कंसल, अमित गोयल, ममता अग्रवाल, रितु गोयल, मेघा गर्ग, रीना मित्तल, एमएल गुप्ता, योगेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र बंसल, संजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।