बागेश्वर जिला मुख्यालय के बाजार होली की रंगत में डूब गए हैं। महिलाओं और बच्चों में होली को लेकर उत्साह है। पिछले साल त्योहार में जहां बच्चों के लिए रंग-बिरंगे टी शर्ट का फैशन था। इस बार धोती कुर्ता अधिक बिक रहा है। इसकी कीमत 200 से 350 रुपये है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले दामों में कु्छ तेजी भी आई है। इसका सीधा असर उपभोक्ता के मूड और जेब पर पड़ रहा है। होली की साड़ी पिछले वर्ष जहां 300 रुपये में बिक रही थी, इस साल इनका दाम बढ़कर 380 तक पहुंच गया है। महिलाओं में सफेद कुर्ती-प्लाजो का फैशन भी इस समय ट्रेंडिंग में है। बाजार में इनकी कीमत 400 से शुरू होकर 1200 तक की है। बच्चों के सफेद कुर्ते पजामा का दाम 200 से सीधा 250 रुपये हो गया है।