नगर निगम परिसर में दीन दयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया. इस दौरान मेयर सहित नगर आयुक्त ने स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया. देहरादून नगर निगम ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें अंत्योदय योजना से जोड़ने वाले महिला सहायता समूह के साथ मिलकर एक दिवाली मेले का आयोजन किया. जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह ने अपने बनाए हुए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई. दिवाली के मौके पर हर साल नगर निगम स्वदेशी उत्पादों की इस प्रदर्शनी का आयोजन करता है. जिसे इस साल स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है. यह मेला 22 अक्टूबर तक चलेगा.