Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Sep 2024 12:11 pm IST


पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान, तहसील में किया प्रदर्शन


अल्मोड़ा। स्याल्दे विकास खंड के तल्ला भाकुड़ा के नगरगांव तोक के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई दिनों से पेयजल की समस्या है और अब तक समाधान नहीं किया गया है।
नाराज ग्रामीण मंगलवार को तहसील परिसर पहुंचे और नारेबाजी की। बाद में धरने पर बैठ गए। एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि गांव के नगरगांव तोक के ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने के लिए सिलकोट गधेरे से योजना बनाने का प्रस्ताव बनाया गया था। इसके बाद तल्ला भाकुड़ा तक पेयजल योजना बनाकर वहां टैंक का निर्माण भी कराया गया। ग्रामीण हरीश बिष्ट ने बताया कि इस योजना के निर्माण के बाद भी नगरगांव के ग्रामीणों को पेयजल मुहैया नहीं कराया जा सका है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस योजना से आसपास के अन्य गांवों को तो पेयजल योजना का लाभ दिया जा रहा है लेकिन नगरगांव के ग्रामीणों को आज तक पेयजल मुहैया नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर उन्हें पेयजल मुहैया नहीं कराया गया तो वे उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान यहां ललित बिष्ट, ध्यान सिंह, प्रकाश बिष्ट, भगवत सिंह, देवेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, कुंदन बिष्ट, तुलसी देवी, ममता, धर्मा, देवकी आदि मौजूद रहे।

सिलकोट गधेरे से भाकुड़ा मंदिर तक पेयजल योजना का निर्माण किया गया है। दो गांव के ग्रामीणों में विवाद के कारण आगे का काम नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों में सुलह के बाद निर्माण कार्य पूरा कर इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। -महेंद्र कुमार, सहायक अभियंता, जल निगम, नौला