उत्तराखंड जन एकता पार्टी (उजपा) के शहर अध्यक्ष प्रताप गुसाईं ने जंबो कार्यकारिणी का गठन किया है, जिसमें 19 महासचिव, पांच वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सात उपाध्यक्ष और 21 सहसचिव सहित 57 कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए हैं।
सोमवार को उजपा के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष गुसाईं ने शहर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विजय नेगी, नरेंद्र खणका, प्रवीन रावत, प्रदीप रावत, ज्योति प्रसाद डबराल, रेखा गुसाईं, युद्धवीर कोहली, सुरेंद्र पंवार, शैलेंद्र बेलवाल, शिवेंद्र तोपवाल, देवराज कुमाईं, रमेशपाल सिंह रावत, हासिम बेग, संजय घिल्डीयाल, मनोरमा राणा, बाबू हुसैन, रमेश पेटवाल और विक्रम चौहान को महासचिव बनाया गया है। जबकि राधाकृष्ण सुयाल, सुनील जैन, किशोरीलाल चमोली, योगेंद्र सिंह और जमना प्रसाद सेमवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरविंद राणा,महावीर सिंह नेगी, सारिक,वेदप्रकाश रतूड़ी, नीलम अमोला, रेखा पंवार और विनोद नेगी उपाध्यक्ष बनाया गया है।