Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Sep 2023 2:51 pm IST


पहाड़ दरकने से बंद हुआ अल्मोड़ा नैनीताल नेशनल हाईवे


पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद अब मौसम सामान्य है. लेकिन पहाड़ों के दरकने का सिलसिला अभी तक बंद नहीं हो पाया है. गुरुवार 31 अगस्त देर शाम अल्मोड़ा नैनीताल नेशनल हाईवे पर क्वारब पुल के पास पहाड़ दरकने से भारी मलबा आ गया. वहीं, पुल को भी क्षति पहुंची है. इस कारण नेशनल हाइवे पूरी तरह बंद हो गया है. अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ का रूट डायवर्ट किया गया: हाईवे के बंद होने के कारण दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है. मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और गंभीर हालात को देखते हुए फिलहाल खैरना से रूट डाइवर्ट किया, जिसके तहत नैनीताल और हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले वाहन रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा आ सकते हैं. पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री वाहनों को भीमताल-खुटानी मार्ग से गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है.