उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने 255 सीटें अकेले के दम पर जीतकर सत्ता में वापसी की है. समाजवादी पार्टी 111 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर है. चुनाव परिणाम के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा.