Read in App


• Tue, 4 May 2021 12:29 pm IST


चौके और छक्के जड़कर तनाव को भेजा बाउंड्री पार


नैनीताल-शांति और सुकून के लिए पहचाने जाने वाले नैनीताल में हर दिन 50-60 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। डॉक्टरों से लेकर पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी साल भर से कोविड से निपटने को जी जान एक किए हैं। इस सबके बीच सोमवार को जब इन अधिकारियों को मैदान में बैट बाल नजर आई तो उनसे रहा नहीं गया और वह कोरोना के तनाव को कम करने के लिए क्रिकेट खेलने लगे।