कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पंचायत गजा में उत्तराखंड आंन्दोलन में शहीद हुई स्व. बेलमति चौहान की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कृषि मंत्री ने गजा स्थित माली प्रशिक्षण केंद्र का नाम जम्मू कश्मीर में शहीद हुये विमाण गांव के सैनिक विक्रम सिंह नेगी के नाम पर रखने की घोषणा की। कहा उत्तराखंड शहीदों और आंदोलनकारियों की वजह से ही मिला है, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कहा 21 वर्षों में प्रदेश की सरकारों ने जनता के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू हैं, जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है।