तेल कंपनियों की ओर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पेट्रोल 89.14 रुपये और डीजल 81.25 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। देहरादून में पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे और डीजल में 33 पैसे की बढ़त हुई। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पेट्रोल की कीमत 90 रुपए पार हो गई है।
शहर - पेट्रोल - डीजल (रुपये प्रति लीटर)
देहरादून - 89.14 - 81.25
रुद्रपुर- 88.72- 80.86
मसूरी- 89.95 - 81.90
हरिद्वार- 88.59 - 88.59
बागेश्वर- 89.63- 81.86
रानीखेत- 89.38 - 81.42
ऋषिकेश - 88.92 - 81.01
अल्मोड़ा - 89.38 - 81.46
पिथौरागढ़ - 90.55 - 82.64